राज्य
25-Apr-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। मेडिकल विभाग में हो रहे तबादलों का विरोध करने के साथ ही गंभीर आरोप लगाते हुए एनएसयूआई मेडिकल विंग ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के खिलाफ अनुठा प्रदर्शन किया। संगठन कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियो ने मंत्री कि नेमप्लेट पर एक पोस्टर लगाया इसमें लिखा था, डॉ. बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान। इसके साथ ही एनएसयूआई मेडिकल विंग ने बंगले के बाहर भी पोस्टर लगाया जिसमें लिखा- यह स्वास्थ्य मंत्री का बंगला नहीं, बिकाऊ लाल चौधरी का तबादलों का कारखाना है। इस दौरान एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने मीडिया से कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सभी नियमों को अनदेखा करते हुए लेन-देन कर धड़ल्ले से तबादले किए जा रहे हैं। सरकार के इस भ्रष्टचारी रवैए से जरूरतमंद कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। भीषण गर्मी में पूरे मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमित करने और अन्य जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं। विभाग पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। मंत्री यदि तबादलों का कारखाना बंद नहीं करते हैं, तो एनएसयूआई मेडिकल विंग प्रदेशभर में सड़को पर उतरकर आक्रमक तरीके से आंदोलन करेगीं। जुनेद / 25 अप्रैल