व्यापार
25-Apr-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल बजाज फाइनैंस , बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में भारी खरीददारी से आया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार से आज कमजोर संकेत मिले। इसके बाद भी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीददारी से बाजार में तेजी बनी रही। आज कारोबार के दौरान बाजार लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 74.61 अंक करीब 0.12 फीसदी बढ़कर 60,130.71 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स 60,101.64 के उच्च स्तर पर जाने के बाद 59,967.02 तक गिरा। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 25.85 अंक करीब 0.15 फीसदी ऊपर आने के बाद अंत में 17,769.25 अंक पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,807.45 की उंचाई तक जाने के बाद 17,716.85 तक गिरा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में से 17 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस के शेयर सबसे अधिक करीब 2.38 फीसदी तक बढ़े। इसके अलावा फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर भी ऊपर आये। वहीं दूसरी ओर 13 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। इसमें एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक 1.47 फीसदी तक गिरें जबकि एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एक्सिस बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार में हल्की बढ़त रही। प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। वहीं गत दिवस भी बाजार बढ़त के साथ साठ हजार के ऊपर निकल गया था। गिरजा/ईएमएस 25अप्रैल 2023