व्यापार
25-Apr-2023
...


नई दिलली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतें बढ़ी हैं जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है। बाजार में ये उछाल बुलियन मार्केट में डॉलर की कीमतों में गिरावट से आई है। इससे घरेलू बाजार में सोने की कीमतें ऊपर आयी है। एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में उछाल आया है ओर ये करीब 90 रुपए बढ़कर 60090 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमतों में कमी आई है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में 90 रुपए की गिरावट दर्ज की गयी है और ये 74900 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहीं हैं। घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार में आये बदलावों से आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2000 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स में नरमी से भी सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। यही कारण है कि कॉमैक्स पर सोना 10 डॉलर बढ़कर 2000 डॉलर प्रति ऑन्स के ऊपर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतें भी गिरावट के साथ ही 25.26 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रही थीं अब सबके नजरें यूएस फेड की बैठक पर टिकीं हैं। गिरजा/ईएमएस 25अप्रैल 2023