अंतर्राष्ट्रीय
25-Apr-2023
...


- अदालत से सुनाई जाएगी सजा - बलात्कार सहित सभी 39 मामलों में दोषी सिडनी (ईएमएस)। सिडनी से प्रकाशित मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के 43 वर्षीय डेटा विशेषज्ञ बालेश धनखड़ को,जनवरी और अक्टूबर 2018 के बीच बलात्कार के 13 मामलों सहित 39 मामलों में दोषी ठहराया गया है। सिडनी की जिला न्यायालय में जूरी द्वारा मामले की सुनवाई की गई। जिसमें 5 कोरियाई महिलाओं को नशीला पदार्थ देने और बलात्कार करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। जिला न्यायालय की कार्यवाही में हिडन कैमरे पर वीडियो बनाने का दोषी भी पाया गया है। हेराल्ड में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 43 वर्षीय डेटा विशेषज्ञ को जूरी फोरमैन ने, उनके खिलाफ 39 आरोपों की जांच की। प्रमाणित पाए जाने पर सभी 39 मामले में उन्हें दोषी ठहराया। मई माह से अदालत में पुनः सुनवाई शुरू होगी। खबरों के अनुसार उन्हें इस साल के अंत तक धनखड़ को सजा सुनाई जाएगी। न्यायालय में जूरी के सामने धनखड़ के पास कोरियाई अनुवादकों के लिए फर्जी नौकरी, फर्जी पोस्टिंग के साथ महिलाओं को फंसाने, झूठे बहाने के तहत सिडनी के सीबीडी में अपने स्टूडियो अपार्टमेंट में ले जाने, महिलाओं से मिलने के लिए होटल कैफे और कोरियाई रेस्टोरेंट का उपयोग किया गया था। अभियोजकों ने कहा है कि धनखड़ ने नींद की दवा स्टिलनाक्स की दवा रोहिप्न्रल की गोलियों के साथ शराब और अन्य पेय के गिलास इत्यादि को भी जांच के दायरे में शामिल किया। धनकड़ ने अपने वेबसाइट,अलार्म घड़ी में छिपे कैमरे और मोबाइल फोन पर बलात्कार को फिल्माया था। पुलिस ने उपकरणों को सबूत के रूप में बरामद कर न्यायालय में पेश किया है। सिडनी पुलिस ने अक्टूबर 2018 में धनखड़ के अपार्टमेंट की तलाशी ली।पुलिस को महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने के 47 वीडियो मिले। वीडियो में कुछ महिलाएं बेहोश थी। कुछ महिलाएं बलात्कार के दौरान दर्द से कराहकर तड़प रही थी। सिडनी जिला न्यायालय में जूरी के द्वारा सभी आरोपों को सिद्ध पाया गया है।मई में फिर से अदालती कार्रवाई शुरू होगी। उसके बाद साल के आखिर तक उनकोअदालत द्वारा सजा सुनाई जाएगी। कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल में बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में ओवरसीज फ्रेंड्स आफ बीजेपी का संस्थापक बताया है। बालेश धनखड़ ने भारतीय प्रधानमंत्री के आस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया था। कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल में फोटो भी ट्वीट किए हैं। ईएमएस, 25 अप्रैल, 2023