व्यापार
26-Apr-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपये की कमजोर शुरुआत हुई। रुपये में ये गिरावट घरेल शेयर बाजारों के नीचे आने के साथ ही विदेशी पूंजी की सतत निकासी से आई है। इससे रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे नीचे आकर 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.00 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की गिरावट है। गत दिवस मंगलवार को रुपया 81.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसी बीच छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आंकलन करने वाला सूचकांक 0.04 फीसदी से नीचे आकर 101.82 पर पहुंच गया। दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 फीसदी ऊपर आकर 81.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 26अप्रैल 2023