व्यापार
26-Apr-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई। आज सुबह दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 19.91 अंक करीब 0.03 फीसदी ऊपर आकर 60,150.62 के स्तर पर रहा। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 6.80 अंक तकरीबन 0.04 फीसदी टूटकर 17,762.50 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। आज सुबह प्री-ओपनिंग के दौरान बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। सुबह सेंसेक्स 165.34 अंक यानी 0.27 फीसदी टूटकर 59,965.37 के स्तर पर दिखा। सेंसेक्स के शेयरों मेंटाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में गिरावट रही जबकि पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर फायदे में रहे। इससे पहले गत दिवस बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुए थे। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो वहां से मिले-जुले संकेत मिले हैं। सियोल और हांगकांग का बाजार लाभ के साथ ही ऊपर आया जबकि जापान और शंघाई के बाजार गिरे हैं। अमेरिकी बाजार गिरावट पर रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 फीसदी बढ़कर 81.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने इस दौरान शुद्ध रूप से 407.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का प्रभाव एशियाई बाजारों में भी रहा। मंदी की आशंका और गहराते बैंकिंग संकट से अमेरिकी बाजार गिरे हैं। डाओ एक फीसदी से ज्यादा गिरा है जबकि एसएंडपी व नेस्डेक में भी 2 फीसदी तक की गिरावट आई है। बजाज ऑटो के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहे हैं। चौथी तिमाही में लाभ 2.5 फीसदी गिरा। वहीं बिक्री में करीब 12 फीसदी का उछाल आया। गिरजा/ईएमएस 26अप्रैल 2023