व्यापार
26-Apr-2023
...


-आते ही छीन ले गई टॉप पोजिशन का ताज नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में बड़ी और ऊंची एसयूवी गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि लंबी यानी सेडान कारों की मांग बढ़ने लगी है। महज 10 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी वाले सेगमेंट में हाल ही में एक के बाद एक कई नए मॉडल लॉन्च हुए हैं। सेगमेंट किंग कही जाने वाली वाली होंडा सिटी कार हुंडई वरना ने पीछे छोड़ दिया है। अपने रेडिकल लुक्स और पैक्ड फीचर्स के साथ नई हुंडई वरना पॉपुलर होंडा सिटी को पछाड़ने में कामयाब रही है। पिछले महीने हुंडई ने वरना की कुल 3,755 यूनिट्स सेल की हैं, जबकि होंडा सिटी को सिर्फ 2,693 ग्राहकों ने ही खरीदा है। सिटी के बाद वरना एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस होने वाली अपने सेगमेंट की दूसरी सेडान है। नई हुंडई वरना की सबसे खास बात ये है कि यह अब साइज में पहले से बड़ी हो गई है। इसका व्हील बेस सिटी, वर्टस और स्लाविया से बड़ा है। इसके अलावा वरना इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें एक 113बीएचपी पावर आउटपुट के साथ 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 158बीएचपी के आउटपुट के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। दूसरी ओर होंडा सिटी स्टैंडर्ड पेट्रोल और हाइब्रिड विकल्पों में उपलब्ध है। नई हुंडई वरना की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर 17.38 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी ओर होंडा सिटी की एक्स शोरूम की कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 15.97 लाख रुपये तक जाती है। वरना के नए मॉडल के इंटीरियर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सिंगल-पीस स्क्रीन में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल 2 अडास और आठ-स्पीकर बोस-सोर्सेड म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा सेडान कुल 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और 5 लोगों के बैठने की क्षमता है। बता दें कि पिछले महीने मार्च में होंडा ने पॉपुलर कार सिटी को अपग्रेड किया था, जबकि हुंडई ने नई पीढ़ी की वरना लॉन्च की थी। पिछले साल स्कोडा ने स्लाविया और फॉक्सवैगन ने बिल्कुल नई वर्टस को लॉन्च किया था। सुदामा/ईएमएस 26 अप्रैल 2023