अंतर्राष्ट्रीय
26-Apr-2023
...


इस्तांबुल(ईएमएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को तबीयत खराब होने के कारण एक लाइव इंटरव्यू बीच में ही रोक दिया। इंटरव्यू रोकने के बाद हालां‎कि उन्होंने माफी भी मांगी। लाइव के दौरान एर्दोगन चेहरे से थके हुए लग रहे थे और बोलते हुए उनकी आंखों में पानी दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट भी किया जा रहा है। एर्दोगन ने इसके लिए क्षमा भी मांगी। मी‎डिया रिपोर्ट के अनुसार एर्दोगन को पेट में कुछ दिक्कत हो रही थी। उनका इंटरव्यू निर्धारित समय से 90 मिनट देर से शुरू हुआ। शो में दस मिनट के एक प्रश्न के बीच उन्होंने लाइव इंटरव्यू बीच में ही रोक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एर्दोगन को दो चैनलों के एक संयुक्त इंटरव्यू के लिए लाइव उपस्थित होना था। इंटरव्यू भी देर से शुरू हुआ, जब बीच में प्रसारण बंद हुआ तो कैमरा हिल गया और प्रश्न पूछने वाला पत्रकार अपनी कुर्सी से उठ खड़ा हो गया। करीब 15 मिनट बाद एर्दोगन वापस लौटे और बीमार होने के लिए माफी मांगी। इस दौरान एर्दोगन ने कहा ‎कि कल और आज कड़ी मेहनत की थी। इसलिए मुझे पेट में दिक्कत हो गई है। 69 वर्षीय एर्दोगन और उनकी इस्लामिक मूल की पार्टी ने पिछले 20 वर्षों से तुर्की की राजनीति पर अपना दबदबा कायम रखा है। एर्दोगन 2003 से सत्ता पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। तुर्की की जनता को उन पर पूरा विश्वास है। एर्दोगन ने सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद साल 2014 से अब तक वे राष्ट्रपति के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हाल ही में एक पोल से पता चला है कि विपक्षी नेता केमल किलिकडारोग्लू उन्हें इस बार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। महेश/ ईएमएस 26 अप्रैल 2022