क्षेत्रीय
26-Apr-2023
...


-रेडियोलॉजिस्ट की कमी से मशीनें साबित हो रही बेकाम कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अस्पतालों में मशीनें लगाई जा रही हैं पर विडंबना यह है कि इन मशीनों को चलाने वाले प्रशिक्षक शिक्षकों की तैनाती नहीं होने और कमी की वजह से लोगों को इस सुविधा का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। रही-सही कसर में प्रशिक्षित चिकित्सकों को अन्य कामों में नियोजित करा दी जा रही है। स्वास्थ्य अमले ने ग्रामीण इलाकों में सोनोग्राफी करने मशीने तो लगा रखी है, लेकिन सोनोग्राफी करने रेडियोलॉजिस्ट के अभाव का हवाला देते सोनोग्राफी नहीं हो पा रही है। जो रेडियोलॉजिस्ट मौजूद भी है उनको स्वास्थ्य अमले ने जिले के 3 अहम कार्यक्रमो के नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी दी रखी है। आलम ये है कि लोगो को सोनोग्राफी मशीन नज़दीक होने के बाद भी मरीजों को 40 से 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय आना पड़ता है वहीं लाखों की मशीनों का भी उपयोग नहीं हो रहा है।कोरबा के कटघोरा व पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में एक दिन रेडियोलॉजिस्ट भेजा जाता है लेकिन ये एक दिन पूरे सप्ताह के मरीजों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। मज़बूरन लोगो को कोरबा की दौड़ लगानी पडती है। कोरबा की कटघोरा से 40 किलोमीटर और पाली से 60 किलोमीटर दूरी है। इस व्यवस्था के पीछे स्वास्थ्य विभाग रेडियोलॉजिस्ट की कमी का हवाला दे रहा है।