राज्य
26-Apr-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारतीय खाद्य निगम, भोपाल के दो कर्मचारियों को अनाज व्यापारी से 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथो ट्रैप किया है। आरोपी कर्मचारियो ने गोदाम मालिक से लंबे समय तक अनाज रखने के एवज में एक लाख कि घूस मांगी थी। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को भोपाल के गोदाम मालिक ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था गोदामों में अधिक समय तक अनाज का स्टॉक रखने के लिए उससे एफसीआई के कर्मचारी अभिषेक पारे और गौरीशंकर मीणा द्वारा हर महीने एक लाख दिये जाने की मांग की जा रही हैं। वहीं रिश्वत न देने पर दोनो कर्मचारी अनाज का स्टाक खाली कराने कि धमकी दे रहे हैं। बाद में बातचीत के दौरान उनके बीच सौदा 40 हजार में तय हो गया है। जांच एजेंसी ने शिकायत की अपने स्तर पर पड़ताल कराई, जिसमें घूस मांगने की बात सही पाई गई। इसके बाद एंजेसी ने दोनो को रंगे हाथो ट्रैप करने का प्लान बनाया। योजना के अनुसार रिश्वत की रकम देने के लिये फरियादी की आरोपी कर्मचारियो से बातचीत कराइ। बुधवार को दोनों आरोपियों ने पैसे लेने के लिये गोदाम मालिक को होशंगाबाद रोड स्थित शनि मंदिर के पास बुलाया। वहॉ जैसे ही, फरियादी ने कर्मचारियो अभिषेक पारे, तकनीकी सहायक (ग्रेड-I) और गौरीशंकर मीणा, तकनीकी सहायक (ग्रेड-III) को रकम दी, तभी वहॉ पहले से घात लगाये बैठी सीबीआई टीम ने उन्हें दबोच लिया। बताया गया है की टीम द्वारा आरोपी कर्मचारियो के आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली जा रही है। जुनेद / 26 अप्रैल