क्षेत्रीय
26-Apr-2023
...


घायल सियार का इलाज करवाकर सुरक्षित स्थान पहुंचाया उज्जैन (ईएमएस)। देवास रोड़ पर नारायण स्कूल के पीछे मोहिनी सेवा समिति उज्जैन की अध्यक्ष मंजू जैन के निर्माणाधीन भवन के समीप एक पशु घायल अवस्था में सोया हुआ था। जिसे श्वान समझकर श्रीमती जैन ने पशु चिकित्सक से संपर्क किया परंतु ज्ञात हुआ कि वह श्वान नहीं अपितु सियार है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि सियार को गली के श्वानों ने हमला कर घायल कर दिया है। श्रीमती जैन ने तत्काल क्षिप्रा नर्सरी पर संपर्क किया जहां से आए कर्मचारियों ने सियार का उचित उपचार कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और इस जीवदया के कार्य हेतु श्रीमती जैन का आभार व्यक्त किया। म.प्र.जनअभियान परिषद में विकासखण्ड समन्वयक मीना त्रिवेदी के अनुसार सीमेंट कांक्रीट के जंगलों से परेशान पशुओं की इस दशा पर विचार किया जाना चाहिए। इस हेतु मोहिनी सेवा समिति के माध्यम से पीपुल फार एनीमल्स संस्था को शीघ्र ही अवगत कराया जाकर पशुओं के संरक्षण हेतु ठोस प्रयास करने की मांग की जायेगी। रामचंद्र गिरि, 26 अप्रैल, 2023