क्षेत्रीय
26-Apr-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में स्थित विधायक विश्राम गृह के कमरे से बैखौफ बदमाशो ने एक मीडीयाकर्मी का कीमती बैग चोरी कर लिया। यह कमरा गयामऊगंज, रीवा से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को आवंटित है। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अमित द्विवेदी (35) पिता राम द्विवेदी मूल रुप से उठीहरा थाना हनुमना जिला रीवा के रहने वाले है, और सीएम हाउस में सोशल मीडिया सेल में काम करते हैं। भोपाल में वह विधायक विश्राम गृह खंड क्रमांक 3 के कक्ष-75 में रहते हैं। 19 अप्रैल को वह शाम करीब सात बजे ऑफिस से विधायक विश्राम गृह आये थे। ताला खोलने के लिए उन्होनें अपने पास मौजूद बैग को दरवाजे के साइड में रखी कुर्सी पर रख दिया। दरवाजा खोलकर अंदर वह तो भीतर चले गये लेकिन कुर्सी पर रखा बैग साथ ले जाना भूल गये। करीब दो घंटे बाद बैग का ध्यान आने पर उन्होंने बाहर जाकर देखा तो बैग गायब हो चुका था। चोरी गये बैग में चार मोबाइल, एक लैपटॉप, पर्स, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैनकार्ड, सीएम हाउस आईडी कार्ड, चार्जर समेत अन्य सामान था। फरियादी कि शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर लिया है, लेकिन इतने दिन बीत जाने पर भी पुलिस को आरोपी को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जुनेद / 26 अप्रैल