राष्ट्रीय
27-Apr-2023
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। एआर रहमान ने कई बार सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने तमिल भाषा के लिए अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने कई बार हिंदी थोपने की बात भी कही। हाल ही में चेन्नई में एक अवार्ड शो में पोन्नियिन सेलवन संगीतकार अपनी पत्नी के साथ मंच साझा करते हुए नजर आए। इस दौरान भरी महफिल में कुछ ऐसा हुआ कि ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान फिर सुर्खियों में छा गए। म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान एक बार फिर चर्चा में इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने भरी महफिल में पत्नी को न सिर्फ टोका बल्कि ये कह डाला कि हिंदी में बात करने के बजाय तमिल में बोलो। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी रिएक्ट कर रहे हैं। दरअसल, एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ चेन्नई में आयोजित एक अवार्ड शो में शामिल हुए थे। शो की एंकर ने सायरा को स्टेज पर बोलने के लिए इनवाइट किया। इस दौरान सायरा के हाथ में अवॉर्ड भी नजर आ रहा है। अब जानिए कि इस दौरान ऐसा क्या हुआ जिसे लेकर म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान एक बार फिर सुर्खियों में छा गए। वायरल वीडियो में एआर रहमान और सायरा दोनों साथ में स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान एआर रहमान ने तमिल में कहा, ‘मुझे अपना इंटरव्यू दोबारा देखना पसंद नहीं है, जबकि ये बार-बार वीडियो प्ले करती हैं और देखती रहती है क्योंकि इन्हें मेरी आवाज से प्यार है।’ इतना कहते ही सायरा बानो मुस्कुरा देती हैं। इसके बाद एंकर ने सायरा से बोलने के लिए कहा। सायरा ने माइक हाथ में पकड़ा ही था कि एआर रहमान ने टोक दिया और बोले, ‘हिंदी में नहीं, तमिल में बोलो।’ ये सुनते ही सायरा मुस्कुराते हुए बोलीं- ‘ओ माय गॉड’ और ये सुनते ही दर्शक हंसे और ताली बजाने लगे, फिर वह अंग्रेजी में बताती हैं कि उन्हें तमिल नहीं आती। पर्सनल पाइफ की बात करें तो एआर रहमान ने सायरा बानो के साथ साल 1995 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं खतीजा, अमीन और रहीमा। बड़ी बेटी खतीजा की पिछले साल ही सिंगर ने शादी की है। वह भी पिता की तरह गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। आपको बता दें कि एआर रहमान मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। एआर रहमान ने ही इस फिल्म में म्यूजिक दिया है। यह फिल्म 28 अप्रैल को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। महेश/ ईएमएस 27 अप्रैल 2023