व्यापार
27-Apr-2023
...


रिलायंस , इंफोसिस के शेयरों में उछाल मुम्बई (ईएएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को भी तेजी के साथ ही बंद हुआ। लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में ये बढ़त दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही विदेशी कोषों के प्रवाह के साथ ही निजी क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज , सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस एवं दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में भारी खरीददारी से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 348.80 अंक करीब 0.58 फीसदी ऊपर आकर 60,649.38 अंक पर बंद हुआ।वहीं कारोबार के दौरान ये 397.73 अंक तक ऊपर आया। इसके अलावा पचास शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी 101.45 अंक तकरीबन 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ ही 17,915.05 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स और विप्रो के शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये। इससे पहले आज सुबह वै‎श्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच गुरुवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार हल्की ‎गिरावट के साथ खुले। बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 1.38 अंक बढ़कर 60,299.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.65 अंक की गिरावट के साथ 17,810.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सुबह सेंसेक्स 44.66 अंक की बढ़त के साथ 60,345.24 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 27.40 अंक की बढ़त के साथ 17,841.00 के स्तर पर नजर आ रहा था। इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग भी ऊपर आया है। वहीं यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त है। अमेरिकी बाजार गत दिवस नीचे आये। बाजार जानकारों का मानना है कि घरेलू बाजार धीरे-धीरे सकारात्मक रुख पर हैं। इसका कारण विदेशी निवेश के कारण पूंजी प्रवाह बढ़ना भी रहा। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 फीसदी बढ़कर 78.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गिरजा/ईएमएस 27अप्रैल 2023