व्यापार
28-Apr-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और विदेशी पूंजी की आवक के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 81.75 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से रुपए को समर्थन मिलना चाहिए था वह घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के कारण नहीं मिल सका इसलिए रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.77 प्रति डॉलर पर खुला और उसके बाद बढ़कर 81.75 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में चार पैसे की बढ़त है। गुरुवार को रुपया 81.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.51 पर आ गया। सतीश मोरे/28अप्रेल ---