ज़रा हटके
28-Apr-2023
...


लॉस् एजेलिस (ईएमएस)। कनाडाई एक्टर सेंट वॉन कोलुच्ची अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने महज 22 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह दिया। उन्होंने चेहरा बदलने के ‎लिए 1.80 करोड़ रुपये खर्च भी ‎किए थे, ले‎किन 12 वीं सर्जरी के पश्चात उन्होंने दु‎निया से अल‎विदा कह ‎दिया। खबरों के अनुसार कोलुच्ची का कॉस्मेटिक सर्जरी के कॉम्प्लिकेशंस के चलते इतनी कम उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार सेंट वोन कोलुच्ची ने कुछ महीने पहले ही कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। बताया जा रहा है कि सेंट वोन पर सुपरबैंड के सिंगर जिमिन की तरह दिखना चाहते थे। उन्होंने उनकी तरह दिखने के लिए एक-दो नहीं, बल्कि 12 कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थीं, लेकिन यह सर्जरी उन पर भारी पड़ गई। हालां‎कि शनिवार रात को उनके जबड़े से इम्प्लांट निकालने के लिए सर्जरी की गई थी। यह इम्प्लांटेशन पिछले साल नवंबर में किया गया था। इप्लान्ट्स की वजह से उन्हें इन्फेक्शन हो गया था और कॉम्प्लिकेशंस के चलते उन्हें इंटूबेट किया गया था, जिसके कुछ घंटे बाद ही उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सेंट वोन कोलुच्ची ने जिमिन की तरह दिखने के लिए 12 सर्जरी कराईं और इन पर 2.20 लाख डॉलर या भारतीय करंसी में लगभग 1.80 करोड़ रुपए खर्च किए थे। महेश/ईएमएस 28 अप्रैल 2023