व्यापार
28-Apr-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आया है। इससे बाजार लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 463.06 अंक करीब 0.76 फीसदी बढ़कर 61,112.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,209.46 तक ऊपर जाने के बाद 60,507.83 तक गिरा। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.95 अंक तकरीबन 0.84 फीसदी बढ़ने के बाद 18,065.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,089.15 तक उछला और 17,885.30 के निचले स्तर तक आया। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान विप्रो, के शेयरों में सबसे अधिक 2.89 फीसदी बढ़त रही। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एसबीआई, लार्सन एंड टूब्रो और आईटीसी सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में से 6 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक के शेयर करीब 2.39 फीसदी तक गिर गिरे। इसके अलावा एचसीएल टेक, टाइटन, एचयूएल और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के शीर्ष 5 नुकसान वाले शेयर रहे। इससे पहले आज सुबह बाजार की बाजार शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 87.59 अंक की बढ़त के साथ 60,736.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,941.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। वहीं विदेशी कोषों के प्रवाह तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में खरीदारी तेज होने से गत दिवस भी बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। गिरजा/ईएमएस 28अप्रैल 2023