क्षेत्रीय
28-Apr-2023
...


सिरसा (ईएमएस)। समाजसेवी विनोद उपाध्याय व वार्ड पार्षद कौशल्या वर्मा ने जीवन सिंह जैन पार्क में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के सकोरे पार्क में आने वाले लोगों को वितरित किए। इस मौके पर उनके साथ मानवाधिकार परिषर हरियाणा, ट्रस्ट के संस्थापक तरूण भाटी भी मौजूद थे। इस मौके पर विनोद उपाध्याय ने कहा कि दिनोंदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरित करना एक अच्छी पहल है। पानी के सकोरे वितरित करने से लोगों में पशु-पक्षियों के प्रति जागरूकता आएगी। वार्ड पार्षद कौशल्या वर्मा ने कहा कि लोगों को पक्षियों की सार-संभाल के लिए जागरूक करना अत्यंत जरूरी है। वर्मा ने कहा कि पशु-पक्षियों का हमारे पर्यावरण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे व पशु-पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। इनके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि हम सभी को पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए। हमने पशु-पक्षियों के प्राकृतिक जलस्त्रोत समाप्त कर दिए हंै। इस लिए हम सब का कर्तव्य है कि हम इनके लिए पानी की व्यवस्था करें। मानवाधिकार परिषद हरियाणा, ट्रस्ट के संस्थापक तरूण भाटी ने सहयोग के लिए आभार जताया। सतीश बंसल/28/04/2023