क्षेत्रीय
28-Apr-2023
...


लोगों को मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य उपलब्ध कराये जाने के निर्देश झूमरनाथ से रजपुरा मार्ग के गुणवत्ताविहीन पैचअप वर्क पर नाराजगी, जांच कर एफआईआर के निर्देश ललितपुर (ईएमएस)। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने गुरुबार को कृषकों को स्वावलम्बी बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत तालबेहट विकास खण्ड के ग्राम रजपुरा में परमार्थ सेवा संस्थान द्वारा कृषक प्रक्षेत्र पर रोपित अमरूद व नींबू उद्यान का अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रक्षेत्र पर मौजूद कृषक देशराज कुशवाहा द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा 200 अमरूद के पौधों का रोपण किया गया है जो लगभग ढेड़ वर्ष पुराने है। कुशवाहा द्वारा बताया गया कि वह परम्परागत रूप से गेहॅू की खेती करते है जिसमे लगभग 35 कुन्तल गेहॅू की पैदावार हुयी है जिसे 1900 रूपये प्रति कुन्तल की दर से गॉव के ही एक आढ़तिया को बेच दिया गया है। आधा एकड़ भूमि पर हम शाकभाजी की खेती करते हैं जिसमें मुख्य रूप से टमाटर प्याज, तरोई, मिर्च, धनिया, भिण्डी व बैगन का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि सिंचाई हेतु पानी की कमी की वजह से पूरे क्षेत्र में सब्जियों की खेती नहीं कर पाते है। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम रजपुरा के एक अन्य कृषक विजेन्द्र पुत्र छन्दीलाल के प्रक्षेत्र का दौरा किया गया। कृषक विजेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि एक एकड़ प्रक्षेत्र पर नींबू के उद्यान का रोपण किया गया है तथा एक एकड़ क्षेत्रफल पर शाकभाजी की खेती की जा रही है, अप्रैल से जुलाई तक पानी की कमी की वजह से खेती किसानी नहीं कर पाते हैं जिसके फलस्वरुप काम की कमी रहती है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त कृषकों को मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए विभागों को निरंतर सकारात्मक प्रयास करने होंगे, इसलिए किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए, उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को दूर-दराज के गॉवों में बागवानी व शाकभाजी की खेती के साथ-साथ अन्य औद्यानिक विकास योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए लाभ पहुॅचाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ही जिलाधिकारी ने झूमरनाथ मंदिर से रजपुरा तक जाने वाले सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया, मौके पर बताया गया कि गड्ढामुक्ति अभियान के अंतर्गत यह पैचअप वर्क कराया जा रहा है। मौके पर कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी तालबेहट को उक्त कार्य जांच कराकर एफआईआर कराने के निर्देश दिये। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए ए0के0 सिंह, डी0सी0 मनरेगा रविन्द्र कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी तालबेहट राजेश कुमार बघेल, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान तथा परमार्थ स्वयं सेवा संस्था से सिद्धगोपाल सिंह मौजूद रहें। ईएमएस / जयेश बादल / 28 अप्रैल 2023