क्षेत्रीय
28-Apr-2023
...


हर्रई (ईएमएस)। प्राकृतिक आपदा और मौसम के प्रतिकूल दशाओं को देखते हुए तथा आने वाले स्वजातीय बंधुओं की सुरक्षा को देखते हुए, 29, 30 अप्रैल 2023 को हर्रई नगर सभा में होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन, स्थगित किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष, सचिव नगर सभा हर्रई ने बताया कि शीघ्र ही सामूहिक विवाह सम्मेलन की आगामी तिथि घोषित की जावेगी। बीते दिवस आई आंधी तूफान से सारा का सारा पंड़ाल धराशाही हो गया है जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। जितेन्द्र गुप्ता, 28 अप्रैल, 2023