क्षेत्रीय
28-Apr-2023
...


सिरोंज (ईएमएस)। दिन शुक्रवार को युवा कांग्रेस कमेटी सिरोंज के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बघेल के नेतृत्व मे सिरोंज अनुविभागीय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि सिरोंज नगर पालिका का एक गम्भीर मामला है जिसमे नगर पालिका की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है। श्री वघेल का आरोप है कि नगर पालिका सिरोंज को लगभग 05करोड रूपये प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए मिले है। जिसे 30/04/2023 तक पात्र हिग्राहियो के बैंक खाते मे ट्रान्सफर करना है लेकिन सिरोंज नगर पालिका सीएमओ 21 दिन की छुट्टी पर चले गए जिसकी वजह से राशि वितरित नही हो रही है निश्चित समय सीमा के बाद यह राशि वापिस हो जाएगी ।अब उस राशि को वितरित करने के लिए सिरोंज अनुविभागीय अधिकारी को अधिकार है कि वह इस योजना की राशि समय पर पात्र हितग्राहियो के बैंक खाते मे ट्रान्सफर कराए। यदि ऐसा नही होता है तो युवा कांग्रेस एक बड़ा आन्दोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लेखराज सिंह बघेल, गजराज सिंह राजपूत, चन्दू ठेकेदार, जफर खान, जुनैद खान एवं युवा कांग्रेस से महेश कुमार केवट, अंकित भार्गव, मनमोहन दुबे,चैन सिंह कुशवाह,मलखान कुशवाह, शिवराज सिंह बघेल, रवि शर्मा, धर्मेन्द्र राठौर, आसिम दाद खान, सुनील बघेल, सूजल बघेल, आदित्य बघेल, करतार सिंह अहिरवार,विशाल अहिरवार,रोहित अहिरवार आदि लोग उपस्थित रहे। सलमान/28/04/2023