नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक पहुंच रहे हैं। वे यहां शनिवार से शुरू हो रहे कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के तहत आज तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे और एक रोड शो करेंगे। फरवरी के बाद से मोदी का इस साल कर्नाटक का यह नौवां दौरा है। गौरतलब है कि राज्य में 10 मई को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 13 मई का आएंगे। मोदी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह शनिवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान के जरिए बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे। पीएम मोदी पूर्वाह्न 10 बजकर 20 मिनट पर बीदर हवाई अड्डे पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और पूर्वाह्न 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह विजयपुरा के लिए रवाना होंगे, जहां वह अपराह्न एक बजे एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस जनसभा को संबोधित करने के बाद बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे। वहां पर आयोजित सभा को अपराह्न करीब पौने दो बजे संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलुरु रवाना होंगे। वे यहां बेंगलुरु में रात्रि विश्राम के बाद जन सभाएं करने के लिए रविवार सुबह राजभवन से कोलार, रामनगर जिले के चन्नापटना और हासन जिले के बेलूर जाएंगे। प्रधानमंत्री रविवार को मैसूरु में भी रोड शो करेंगे जहां से कार्यक्रम के बाद वह मैसूरु से दिल्ली रवाना होंगे।