ज़रा हटके
29-Apr-2023
...


सिडनी (ईएमएस)। कई बार दिमाग के घोड़ों इतने तेज दौड़ते हैं कि हम न जाने कहां के कहां पहुंच जाते हैं। यह तक सोचने लगते हैं कि आखिर मरने के बाद हमारे साथ क्या होगा, हम कहां जाएंगे लेकिन इन सवालों के जवाब ढूंढ पाना शायद मुमकिन नहीं है। हालांकि वैज्ञानिकों के कुछ शोध भी हैं लेकिन उनपर भी यकीन कर पाना मुश्किल-सा है। इसका असल में जवाब वहां दे सकता है, जो मरकर जिंदा हुआ हो और उसने मरने के वक्त को अनुभव किया हो। दुनिया में कई इसतरह के लोग हैं जो मरकर जिंदा हुए और फिर उनके साथ जो हुआ उसका अनुभव बताया। कुछ ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया हैं। यहां एक शख्स की मौत हो गई लेकिन 28 मिनट बाद उसकी धड़कनें फिर चलने लगीं। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 57 साल के फिल एक मार्शल आर्ट्स ट्रेनर हैं और साथ ही टैक्सी भी चलाते हैं। वह अपने बेटे के साथ बास्केटबॉल खेल रहे थे, जब अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उनके बेटे ने तुरंत ही एंबुलेंस को फोनकर फिल को अस्पताल ले जाया गया। कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी आंखें खोली तब उन्हें बताया गया कि जिस दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था, उस दिन वहां 28 मिनट के लिए मर गए थे। उनका दिल धड़कना बंद हो चुका था और उनकी नब्ज भी चलना बंद हो गई। इसके बाद फिल ने बताया कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया, तब उन्हें ऐसा लगा जैसे वहां अपनी आत्मा के रूप में शरीर से बाहर निकल आए और वहीं आईसीयू वाले कमरे में उड़ने लगे। इस दौरान उन्होंने देखा कि नर्स उनके शरीर को जिंदा करने की कोशिश कर रही थी, इसके आगे क्या हुआ उन्हें कुछ याद नहीं है। फिल अब पूरी तरह से ठीक हैं और फिर से मार्शल आर्ट्स करने लगे हैं। फिल को पिछले साल नवंबर में हार्ट अटैक आया था लेकिन वे अब काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि एक शख्स मौत के मुंह से बाहर आया और उसने इस अनुभव भी किया। आशीष/ईएमएस 29 अप्रैल 2023