क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के मार्गदर्शन एवं यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस कोरबा के द्वारा बाइक के साइलेंसर में पटाखे की आवाज निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई कर उनके वाहन लगातार जब्त किये जा रहे हैं। इस अभियान को अमलीजामा पहनाने में लगे एएसआई मनोज राठौर ने सभी दोपहिया वाहनों के चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पटाखे की आवाज निकालने पर उनकी खैर नहीं तथा उनपर विधिसम्मत मोव्ही एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी।