राज्य
29-Apr-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। भारतीय अमृत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार प्रसाद ने कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी पर जान से मारने का आरोप लगाया है। सुशील कुमार प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रामचंद्र दांगी द्वारा गुंडे भेज कर उनके ऊपर हमले कराए गए, इसके साथ ही उन्हें कॉलेज में भी गुंडों द्वारा हमले करा कर उन्हें अपमानित किया गया। उनका यह भी आरोप है कि 20 अप्रैल की शांति समिति की बैठक में भी एसडीएम द्वारा उन्हें बुलाया गया, इस दौरान विधायक दांगी और उनके समर्थकों ने उनसे अपशब्द कहे और उन्हें अपमानित कर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया, जिससे उन्हें गहरा आघात हुआ है। उन्होंने कोर्ट पहुंचकर विधायक राम चंद्र दांगी के खिलाफ मानहानि का केस लगाया है। उन्होनें कहा कि उन्हे उम्मीद है, कि न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा। वही सुशील कुमार प्रसाद के वकील अनिल नामदेव ने बताया कि उनके क्लाइंट को विधायक द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, वह एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, और लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वही आगामी दिनों में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके डर से विधायक उनके ऊपर जानलेवा हमला करा रहा है। जुनेद / 29 अप्रैल