राज्य
29-Apr-2023
...


भाजपा जबरदस्त तरीके से कांग्रेस पर हमलवार भोपाल (ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान को लेकर राजनीति जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक चुनाव में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बता दिया। अब इसी को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। भाजपा जबरदस्त तरीके से कांग्रेस पर हमलवार है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। अपने बयान के जरिए नरोत्तम मिश्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है। भाजपा नेता ने कहा कि न जाने मल्लिकार्जुन खड़गे इतना जहर कहां से लाते हैं। लगता है कि वह 10 जनपथ पर जाकर रिचार्ज करवाते हैं। दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने यह बयान जबलपुर में दिया है। अपने बयान में मिश्रा ने यह भी कहा कि अपने बयानबाजी की वजह से ही राहुल गांधी को आज कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी जहर भरी बातों के कारण दिग्विजय सिंह पर आरोप तय हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताने का अंजाम गुजरात में सोनिया गांधी को भुगतना पड़ा और अब खड़गे को भी बयान का खमियाजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम से भुगतना पड़ेगा। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता, संस्कृति और विचारधारा ही जहरीली है। उन्होंने कहा कि जनाधार विहीन कांग्रेस के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के जहरीले बयान देते रहते हैं, जो आपत्तिजनक और निंदनीय हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत के मान को पूरे विश्व में बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर आज पूरा भारत गौरवान्वित होता है। उन्होंन कहा कि कांग्रेस की चुनावी घोषणाएं झूठ का पर्यायवाची बन चुकी हैं। वहीं, खड़गे के बयान पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पलटवार किया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे फिर से गाली देना शुरू कर दिया है। हर बार कांग्रेस मुझे गाली देती है, उसे तोड़ दिया जाता है। कांग्रेस ने मुझे 91 बार गाली दी है। कांग्रेस को मुझे गाली देने दो, मैं कर्नाटक के लोगों के लिए काम करता रहूंगा।