राष्ट्रीय
29-Apr-2023
...


सीएम और उनकी टीम ने झूठ फैलाया जबलपुर (ईएमएस)। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की पैरवी करने जबलपुर आए, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्य सभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा ओबीसी मामले में अधिवक्ता विवेक तंखा को लेकर स्पष्ट तौर पर सीएम और उनकी टीम ने झूठ बोला, और झूठ फेलाया। कोई ओर होता तो उनपर कार्यवाही अब तक हो चुकी होती। उन्होंने कहा हमने झूठ फैलाने का जवाब झूठ से नहीं दिया। हमें संविधान पर भरोसा है, इसलिये हम न्यायालय की शरण में आये है। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ने और वापस जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। कांग्रेस की विचारधार के प्रति आज भी समर्पित हूं। कांग्रेस में वापस जाने का अब कोई सवाल नहीं है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े मामलों में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। सिब्बल पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कनार्टक और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर कहा, कनार्टक और मध्य प्रदेश में कौन जीतेगा, मुझे नहीं पता, लेकिन भाजपा इन दो राज्यों में वापस नहीं आएगी। चुनाव लड़ने के सवाल पर सिब्बल ने कहा,७५ साल की उम्र में न तो चुनाव से लगन ओर पद की ख्वाहिश नही है।अब सिर्फ संविधान से मतलब है। संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं। पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे। देश में डर के माहौल के सवाल पर सिब्बल ने दो टूक कहा, मुझे नहीं पता कौन डर रहा, न हम कभी डरे हैं, न डरेंगे। लोकतंत्र नहीं बचेगा!... सिब्बल ने कहा गर्वनर कार्यालय हो, ईडी हो, सीबीआई हो,यहां तक वीसी के पद तक हर संस्थाओं में गिरावट देखी जा रही है। यदि गिरावट जारी रही, तो कुछ समय बाद लोकतंत्र भी नहीं बचेगा। पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा और किसी पर आरोप लगा होता, तो वो काफी पहले गिरफ्तार हो चुका होता। सिब्बल ने मन की बात के १०० वें एपिसोड पर कहा, प्रधानमंत्री मोदी को महिला पहलवानों के मन की बात भी करनी चाहिये। एसजे/29/04/2023