राज्य
29-Apr-2023
...


भोपाल (ईएमएस)। जय आदिवासी युवा संघ (जयस)16 मई को संगठन के 10 वें स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल में शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ सकती है। हालांकि अभी तक जयस ने इसको लेकर कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है और न ही अभी भोपाल में कार्यक्रम करने के लिए अनुमति मिली है। भोपाल में शक्ति प्रदर्शन से पहले जयस के दोनों गुट एकजुट होने की कोशिशें कर रहे हैं। जयस के दोनों गुट 29 मई को बैठक करने जा रहा हैं। जिसमें सुलह का रास्ता निकालने पर सहमति बन सकती है। यदि जयस के दोनों गुट एक होते हैं, तो फिर जयस प्रदेश की सभी आदिवासी सीटों पर चुनाव में ज्यादा सक्रियता दिखाएगा। - 10 साल में बड़ा कुनबा जयस संगठन की नींव 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले 3 दर्जन करीब आदिवासी नेताओं ने रखीं थी। 10 साल में जयस मप्र के आदिवासी अंचल में जड़े जमा चुका है। यदि संगठन में फूट नहीं पड़ती है तो चुनाव में ज्यादा प्रभावशाली दल बन सकता है। हालांकि जयस के जो नेता चुनाव जीते हैं, बाद में वे दूसरे दलों के साथ आ गए हैं।