क्षेत्रीय
29-Apr-2023


-आरोपी की निशादेही पर करीबन दो लाख रूपये के तीन दुपहिया वाहन जप्त भोपाल (ईएमएस) । राजधानी शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु धरपकड कार्यवाही के संबंध में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं । उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्री सांई कृष्णा थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस जोन-01 श्री शशांक के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री अजय मिश्रा के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम द्वारा थाना जहांगीराबाद भोपाल में पंजीबद्ध वाहन चोरी के तीन अपराधों का खुलासा कर आरोपी की निशादेही पर तीन दो पहिया वाहन, कीमती अनुमानित दो लाख रूपये के जप्त करने में सफलता अर्जित की है । घटनाओं का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक – 06.04.2023 - फरियादी विकास कुमार जोगी एक्टिवा ब्लू कलर की नंबर MP04 SY-5548 को बरखेडी फाटक के पास मेडिकल की दुकान जहाँगीराबाद भोपाल पर गया था गाडी मेडिकल के सामने रोड पर खडी कर दी तथा चाबी गाडी में ही लगी छोड दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जहांगीराबाद भोपाल में अ0क्र0 134/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया । दिनांक :- 24.04.2023 को फरियादी वीरसिंह पिता कीरत सिंह उम्र 39 साल निवासी म.न. 142 सरदार मोहल्ला पुराना लक्ष्मी गंज गल्ला मंडी थाना जहाँगीराबाद भोपाल ने बताया कि रात में घर के बाहर मोटर साइकिल खडी की थी, सुबह उठ कर देखा तो उस जगह पर नहीं मिली । फरियादी की रिपोर्ट पर अ0क्र0 165/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । दिनांक :- 27.04.2023 को फरियादी अमान बेग पिता मिर्जा परबेज बेग उम्र 17 साल निवासी सुन्ट्टी मोहल्ला बाह थाना बाह आगरा उत्तर प्रदेश हाल म. न. 25 स्टेट गैरेज के पास फराज खाना जहाँगीराबाद भोपाल ने बताया कि अपनी एक्टीवा एम पी 04 एस यू 6651 से वाटर स्पोर्ट क्लब करिश्मा पार्क के पास रनिंग के लिये गया था । वापस आने पर एक्टिवा नहीं मिली । फरियादी की रिपोर्ट पर अ0क्र0 171/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । जहांगीराबाद क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारीगणों के निर्देशानुसार टीम द्वारा संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही थी इसी दौरान करिश्मा पार्क के पास से गठित टीम द्वारा आरोपी मनीष कामले पिता नारायण कामले उम्र 30 साल निवासी ग्राम तन्डली तालुका सिल्लोड जिला औरंगाबाद महाराष्ट हाल झुग्गी न. 22 मजार के सामने सी सेक्टर कैलाश नगर गोविन्दपुरा भोपाल को करिशमा पार्क खटलापुरा जहांगीराबाद भोपाल को पकडकर आरोपी की निशादेही पर विधिवत कार्यवाही करते हुए तीन दुपहिया वाहन जप्त किये गये है। आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल श्री शहवाज खान के निर्देशन में लक्ष्मण राई, उनि दिनेश रघुवंशी, सउनि अजय बाजपेयी, सउनि रामसजीवन, प्रआर अखिलेश सिंह, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहसान खान, प्रआर लोकेश यादव, आरक्षक नीरज सिंह, आरक्षक नसीम खान एवं सुमित यादव की सराहनीय भूमिका रही है । पकडे गये आरोपीगणो में 01-मनीष कामले पिता नारायण कामले उम्र 30 साल निवासी ग्राम तन्डली तालुका सिल्लोड जिला औरंगाबाद महाराष्ट हाल झुग्गी न. 22 मजार के सामने सी सेक्टर कैलाश नगर गोविन्दपुरा भोपाल, हाउस कीपिंग का कार्य। आरोपी मूलत: महाराष्ट्र का रहने वाला है, अतएव संबंधित थाना/जिला से आपराधिक रिकार्ड तकनीकी सहायता से प्राप्त की जा रहा है। जुनेद/29 अप्रैल2023