व्यापार
30-Apr-2023
...


वा‎शिंगटन (ईएमएस)। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने मीडिया प्रकाशकों के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल, मस्क के अनुसार ग्राहकों को अगले महीने से ट्विटर पर समाचार पढ़ने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। एलन मस्क की योजना के अनुसार अगले महीने से उपयोगकर्ताओं से प्रति लेख के आधार पर शुल्क लिया जाएगा। साथ ही मासिक सब्सक्रिप्शन का भी विकल्प मौजूद रहेगा। इसके लिए यूजर्स को अधिक भुगतान करना होगा। मस्क ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। मस्क ने कहा ‎कि कई लोगों के लिए यह आय का एक महत्वपूर्ण सोर्स बनेगा और उन्हें ग्राहकों के लिए अच्छा कंटेंट तैयार करने में ज्यादा समय लगाने के लिए मजबूर करेगा। गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर ने उन ग्राहकों के प्रोफाइल से ब्लू वेरिफाइड बैज हटा दिए थे, जिनके पास ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं है। ट्विटर पर अब आपको ब्लू बैज चाहिए, तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बताते चलें कि इससे पहले भी ट्विटर पर कई तरह के बदलाव हो चुके हैं। अब ट्विटर पर ब्लू टिक नोटेबल होने के बजाय पैसे देकर मिलता है। ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपए और आईओएस और एंड्रॉइड ग्राहक को 900 रुपए का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होता है।