खेल
30-Apr-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 रनों से हार के साथ ही टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं भी कमजोर हुई हैं। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 188 रन ही बना पाई। मैच में हार से निराश कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा की टीम को खराब बल्लेबाजी के कारण हार मिली। उन्होंने कहा कि हम लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत नहीं कर पाये। मध्यक्रम में टीम के बल्लेबाज असफल रहे हैं जिसका भी उसे नुकसान हुआ है। वॉर्नर ने कहा, गेंदबाजी में हमें कुछ परेशानी थी पर मिचेल मार्श ने अच्छी गेंदबाजी ने कमी पूरी कर दी। इसके बाद भी केवल 9 रनों से मैच हाथ से निकल जाना स्वीकार नहीं किया जा सकता है। टीम ने मध्यक्रम में लगातार विकेट गंवाये जिससे कारण मैच हाथ से निकल गया। हमें विरोधी टीम के स्पिनरों से सावधान रहना था। इस मैच में अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ ही अंतिम ओवरों में हेनरिक क्लासेन की आक्रामक बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को नौ रनों से हरा दिया। गिरजा/ईएमएस 30 अप्रैल 2023