मनोरंजन
30-Apr-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड में हीरो नंबर-1 के नाम से फेमस गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। आरती सिंह ने लंबे समय बाद ‘श्रवणी’ सीरियल से कमबैक किया है, लेकिन एक दर्दनाक हादसे के बाद वह अस्पताल पहुंच गईं। ‘ससुराल सिमर का’ और ‘उड़ान’ जैसे सीरियल्स में काम किया, लेकिन वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में फेमस हो गई थीं, लेकिन गोविंदा की भांजी आरती सिंह के साथ 23 अप्रैल को एक हादसा हुआ, जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वीडियो में वह अपना सीरियल ‘श्रवणी’ देखती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि आसान सप्ताह नहीं रहा। सबसे मुश्किल दौर में से एक सर्जरी से गुजरना पड़ा। शीशा टूटकर हाथ के अंदर चला गया और मेरे शो की लॉन्चिंग मेरे लिए हॉस्पिटल में हुई, लेकिन आभारी हूं की कुछ और बड़ा नहीं हुआ। मुझे बस इतना पता है कि गुरुजी ने मुझे बचा लिया है और मेरा बहुत ख्याल रखा गया। जीवन ऊंच-नीच से भरा है। काम शुरू हुआ और मैं अस्पताल पहुंचे, लेकिन मैं शेरनी हूं। मजबूती के साथ जल्दी वापसी करूंगी, अपनी मुस्कान को बरकरार रखते हुए। आरती ने अपनी सेहत को लेकर मीडिया से बात की और बताया कि मेरे हाथ की जांच करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि कांच के सात टुकड़े हाथ में फंसे हुए हैं। उन्होंने उन कांच के टुकड़ों को हटाने के लिए सर्जरी की, जिसकी वजह से छह टांके आए हैं। इस घटना के बाद मैंने चार दिन का ब्रेक लिया था। हाल ही मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया है और मैंने फिर से काम शुरू कर दिया है। दिलीप/ईएमएस 30 अप्रैल 2023