क्षेत्रीय
30-Apr-2023
...


काेरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में करीब नौ माह पहले बाड़ी में काम करने गई महिला की करंट लगने से माैत हाे गई थी। पुलिस ने मामले में जांच के बाद लापरवाही पूर्वक बिजली तार खींचने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बालकाे थाना अंतर्गत बेलाकछार निवासी मंगली बाई विश्वकर्मा 17 जुलाई 2022 काे गांव के बाड़ी में काम करने गई थी। वह दाेपहर में खाना खाने घर नहीं पहुंची ताे उसकी खाेजबीन की गई। तब वह बाड़ी के कोने में तार के पास मृत पड़ी मिली थी। उसके हाथ में बिजली का तार था, जाे गांव के एक ग्रामीण के घर में जा रहा था। तार जगह-जगह कटा हुआ था। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। बाड़ी के काेने में तार जमीन पर पड़ा था। वहां जमीन गीली थी। इससे माना गया कि बाड़ी में काम करते समय तार काे हटाते हुए करंट लगने से मंगली बाई की माैत हुई हाेगी। इस तरह लापरवाही पूर्वक बिजली तार खींचने के लिए ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।