राष्ट्रीय
30-Apr-2023
...


सड़क हादसे में एक ही गांव के 5 लोगों की मौत देवरिया (ईएमएस)। देवरिया के महुआडीह थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव के लोग आजमगढ़ से शनिवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बोलेरो में वापस गांव आ रहे थे। तभी रात करीब 11:30 बजे आजमगढ़ के अहरौला के खदारामपुर स्थित स्टोन नंबर-213 के पास बोलेरो पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसा इतना गंभीर था की 200 मीटर की दूरी पर सभी शव एक्सप्रेस-वे पर बिखरे पड़े थे। इस सड़क हादसे में देवरिया के रहने वाले पांच लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्राली पर बांस लदे थे। जिसके चलते बोलेरो सवार लोग चपेट में आ गए। इस हादसे में कैलाश पुत्र अच्छेलाल (45), कैलाश की पत्नी नीतू (38), दुक्खी पुत्र प्रभु (43), गुड्डी पत्नी छोटेलाल (40), रानी पुत्री विनोद कुमार (11) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 40 वर्षीय किरन गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हे तत्काल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई। खबर सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं।