राज्य
01-May-2023
...


भिवंडी, (ईएमएस)। मुंबई से सटे भिवंडी में इमारत हादसे में फंसे लोगों को बचाने की कवायद जारी है. शनिवार दोपहर से ही एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी है. वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को फिर एक मौत की खबर आई और इसके साथ ही हादसे में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अबतक मलबे से 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं, मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. ज्ञात हो कि ये हादसा शनिवार दोपहर को हुआ था जब तीन मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्ते के तरह भरभराकर गिर गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में 15 मजदूर काम कर रहे थे. इसके अलावा भी दो दर्जन से अधिक लोगों की नहां मौजूदगी थी. अचानक हुए इस हादसे में लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला और सभी इमारत के मलबे में दब गए.