मनोरंजन
01-May-2023
...


विवेक अग्निहोत्री ने पुरस्कार को बताया था अनएथिकल व एंटी-सिनेमा मुंबई (ईएमएस)। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 69वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में पुरस्कार की 7 श्रेणियों में नामित किया गया था, लेकिन पुरस्कार वितरण वाले दिन उसे कोई पुरस्कार नहीं दिया गया। कहा जा रहा है कि इसका कारण अग्निहोत्री की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट थी, जिसमें उन्होंने इस पुरस्कार को अनएथिकल और एंटी-सिनेमा बताया था। फिल्मफेयर अवॉर्डस के विनर्स की घोषणा होने के बाद अनुपम खेर ने द कश्मीर फाइल्स के कोई भी अवॉर्ड न जीतने को लेकर ट्वीट किया है। फिल्म को कई अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन फिल्म कोई भी अवॉर्ड नहीं जीत पाई। फिल्म के लिए अनुपम खेर को बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, ये अवॉर्ड बधाई दो के लिए राजकुमार राव ने जीता। अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि इज्जत एक महंगा तोहफा है, इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें! सिंगर शिवांग उपाध्याय ने ट्वीट किया कि बॉक्स ऑफिस, लोगों से मिली तारीफ और प्यार से बड़ा कोई भी अवॉर्ड नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि द कश्मीर फाइल्स को लोगों ने जितना प्यार दिया, उसके मुकाबले अवॉर्ड से मिलने वाली इज्जत कुछ भी नहीं है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था कि फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं होने का मेरा फैसला बॉलीवुड के भ्रष्ट और अनैतिक सिस्टम के खिलाफ मेरी आवाज है। मैं तय किया है कि मैं ऐसे पुरस्कार को नहीं अपनाऊंगा। मैं खुद को ऐसे सिस्टम का हिस्सा नहीं मानता जो किसी फिल्म के डायरेक्टर-राइटर, एक्टर और क्रू मेंबर को स्टार्स का गुलाम मानती है। द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायरेक्टर जैसी कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया था। कास्ट मेंबर मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार को भी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। दिलीप/ईएमएस 01 मई 2023