मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर अवकाश होने की वजह से सोमवार 1 मई को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई में महाराष्ट्र दिवस के अवसर कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार में अब 2 मई को ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंज के मुताबिक इक्विटी इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में सोमवार को कारोबार नहीं होगा। इसके साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में भी 1 मई को कारोबार नहीं होगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड भी सुबह के सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा। सोमवार को शाम के सत्र शाम 5 बजे से कारोबार होगा। महाराष्ट्र में आज महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। दरअसल, 1 मई, 1960 को बॉम्बे स्टेट का विभाजन कर महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का गठन किया गया था। इस दिन को दोनों राज्य अपनी स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं। सतीश मोरे/01मई