राष्ट्रीय
01-May-2023
...


-आईबी के इनपुट पर फैसला नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत सरकार ने आईबी के इनपुट पर पकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर एप्प को बैन कर दिया है। इन एप्प से देश की सुरक्षा को खतरा था। आईबी के मुताबिक इन एप्प के जरिए आतंकी अपने आकाओं से संपर्क साधते थे। सूत्रों के अनुसार, देश भर में और खासकर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए यह बड़ी कार्रवाई की गई है। जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी इन एप्प के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क साधते थे। जिन पाकिस्तानी एप्प को बैन किया गया है, उनमें बीचैट, क्रिपवाइजर, इनिग्ना, सेफस्विस, विक्रमे, मीडियाफायर, ब्रायर, नैंडबॉक्स, कोनियन, आईमो, इलेमेंट, सेकंड लाइन और जंगी एंड थ्रेमा शामिल हैं।