खेल
01-May-2023
...


बृजभूषण ने कहा, षडयंत्र रच रहे कांग्रेस नेता दीपेंदर और पहलवान बजरंग नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा है कि उनका इरादा डब्ल्यूएफआई पर कब्जा करने का नहीं है। इस मामले में उनपर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं। वे केवल बृजभूषण पर कार्रवाई चाहते हैं। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण ओर डराने, धमकाने के आरोप लगाये हैं। वहीं इससे पहले बृजभूषण ने कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा और पहलवान बजरंग पूनिया पर उनके खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि पहलवानों की भड़का कर उनके विरोधी महासंघ अध्यक्ष पद पर कब्जा चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारी पहलवानों ने केंद्र द्वारा गठित समिति की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है।। बृजभूषण डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद पर पिछले 12 साल से कायम हैं और पहलवानें के अनुसार अब वह फिर पदाधिकारी बनने के अयोग्य हो गये हैं। इसपर बृजभूषण का कहना है कि पहलवान कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण चाहते हैं और इसके पीछे फोगाट परिवार शामिल है। बजरंग ने इस आरोप को गलत करार देते हुए कहा ,‘‘डब्ल्यूएफआई में होने के लिये प्रदेश संघ का सदस्य बनना पड़ता है। हम डब्ल्यूएफआई पर नियंत्रण नहीं चाहते जबकि बृजभूषण का बेटा उत्तर प्रदेश संघ का अध्यक्ष है और सचिव उनके बेटे का साला है। उनका दामाद भी प्रदेश संघ का सदस्य है। इसके बाद भी वह खिलाड़ियों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं जबकि असल में स्थिति इसके विपरीत है।’’ महासंघ प्रमुख ने कहा ,‘‘ यह पूरी साजिश कांग्रेस नेता दीपेंदर और पहलवान बजरंग की है। हमारे पास एक आडियो भी है जिससे ये बात साबित होती है और समय आने पर हम इसे दिल्ली पुलिस को भी देंगे।’’ इसपर पूनिया ने जंतर मंतर पर कहा कि महासंघ प्रमुख के गिरफ्तार होने पर ही धरना बंद किया जा सकता है। उन्होंने कहा ,‘‘ अगर वह गिरफ्तार होता है तो हम अपने खाप नेताओं और हमारा समर्थन कर रहे बाकी लोगों से बात करेंगे। उसके बाद देखते हैं कि क्या करना है।’’ प्रदर्शनकारी पहलवानों ने मीडिया पर खिलाड़ियों की बजाय बृजभूषण का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखबारों को इस व्यक्ति को बोलने के लिये मंच नहीं देना चाहिये। बजरंग ने कहा ,‘‘ मीडिया खिलाड़ियों से ज्यादा बृजभूषण का समर्थन कर रहा है जबकि उसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। साथ ही सवाल किया कि क्या यहां बैठे या दूसरे खेलों के किसी खिलाड़ी का आपराधिक रिकॉर्ड है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि देश में सांसद बनने से अधिक कठिन ओलंपिक पदक जीतना है। उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी देश के लिये पदक जीतते हैं और वह पदक विजेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। देश में कितने व्यक्ति सांसद बनते हैं और कितने ओलंपिक पदक जीतते हैं। अभी तक मुश्किल से 40 ओलंपिक पदक विजेता हैं और हजारों सांसद हैं।’’ दो बार विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने कहा कि पहलवानों के आरोप राजनीति से प्रेरित होने का सिंह का दावा आधारहीन है। उन्होंने कहा ,‘‘ हम कोई राजनीति नहीं कर रहे। हम दिल से बोलते हैं और यही वजह है कि यहां इतने लोग हमारे साथ बैठे हैं।’’ उन्होंने मीडिया से सिंह को जगह नहीं देने की अपील करते हुए कहा ,‘‘ आप ऐसे अपराधी को मंच कैसे दे सकते हैं। अपने आप से पूछिये। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आधी समस्या खुद ब खुद खत्म हो जायेगी। ये आदमी मुस्कुराकर बोले जा रहा है। इसका अहंकार रावण से भी बड़ा है।’’ गिरजा/ईएमएस 01मई 2023