क्षेत्रीय
01-May-2023
...


मोतिहारी(ईएमएस)। मोतिहारी पुलिस लाईन में पुलिस के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना रात करीब ढाई बजे की है, जब सभी जवान सो रहे थे तभी 2 गोली की आवाज सुनाई दी। एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जवान शम्भु ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही अपने आप को गोली मारी है। जिससे उसकी मौत हो गयी। आनन-फानन में ड्यूटी पर तैनात जवान और सो रहे जवान भाग कर घटना स्थल की ओर पहुंचे, तो देखा कि जवान खून से लथपथ पड़ा है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जवान शम्भु कुमार नालन्दा जिला का निवासी बताया जाता है। घटना के कारणों को पता लगाने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जो मौत के सभी पहलुओं की जांच करेंगी। जवान शंभू की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसके बाद पुलिस लाईन में सलामी दी गई और फिर शव को परिजनों के साथ नालन्दा भेज दिया गया है।