क्षेत्रीय
01-May-2023


ग्वालियर (ईएमएस ) नगर निगम ग्वालियर द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्वालियर के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के प्रथम दिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में गठित दलों द्वारा क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण, भंडारण, क्रय एवं विक्रय करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर आम नागरिकों को पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान को लेकर जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा इनका उपयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर आज से नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन में विधानसभावार दल गठित कर छापामार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री सक्सेना की उपस्थिति में दाल बाजार क्षेत्र में थोक दुकानदार पर कार्रवाई कर लगभग 2 कुन्टल सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त कर 10 हजार का जुर्माना लगाया। कार्रवाई में उपायुक्त सत्यपाल ंिसह चौहान, भवन अधिकारी पवन शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान, गौरव परिहार एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही पागल खाने से भूतेस्वर तक स्वच्छता रैली एवं अमानक पॉलीथिन पकडों अभियान चलाया गया। जिसके तहत दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन जप्त की गई तथा कागज के लिफाफे रखवाए गए एवं रोको टोको के माध्य से आमजन को समझाइस दी गई। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय ठाकुर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विक्रम तोमर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं माधोगंज क्षेत्र में लोगों को समझाइस दी गई तथा लगभग दो किलो पॉलीथिन जप्त कर एक हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया।