क्षेत्रीय
01-May-2023


ग्वालियर (ईएमएस ) नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन में नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ ग्वालियर स्वस्थ्य ग्वालियर की थीम पर कार्य किया जा रहा है तथा निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों व वार्ड मॉनिटर के माध्यम से सभी वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण एवं कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की जा रही है। स्वच्छता में लापरवाही पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। दिनॉंक 01 मई 2023 सोमवार को प्रातः 06 बजे वार्ड मॉनीटर वार्ड क्र 05 डॉं अतिबल सिंह यादव, डिप्टी कमिश्नर के द्वारा वार्ड 05 के अंतर्गत आनंद नगर ए ब्लॉक, आनंद नगर सी ब्लॉक, सागरताल चौराहा, आनंद नगर सब्जी मण्डी, शीलनगर, रजवन नगर, सूरजनगर, उल्लास नगर, हरिहर नगर, अपना घर कालोनी, एकता नगर, बदनापुरा, रेशमपुरा, मोतीझील का निरीक्षण किया गया। वार्ड क्र 05 में निरीक्षण के दौरान निम्न सफाई संरक्षक नरेश/दिलीप, सुरेश/शोभाराम, सतीश/रामसिंह, मुन्नी/राजू, श्यामसुन्दर/लक्ष्मण नियमित, सतीश/रमेश, हेमलता/जितेन्द्र, राकेश/रमेश, मुकेश/हरि, विकाश/संतोश, विशाल/राजू (आउटसोर्स) उपरोक्तानुसार अनुपस्थित पाये गये। क्षेत्रीय कार्यालय क्र 23 पुरानी छावनी के वार्ड क्र 63 में रवि/वदन सिंह, करण/राजू, करीना/धर्मेन्द्र , आरती/अरविन्द्र एवं वार्ड क्र 64 में आकाश/छविराम( आउटसोर्स) श्रीमती शोभा/प्रीतम, रंजीत/कप्तान (22 दिन से अनुपस्थित) मनीष/राजेन्द्र, सोमवीर/रामबाबू, श्रीमती आशा/शशिकान्त (विनियमित) अनुपस्थित पाये गये। वार्ड 5 में 11, वार्ड 63 में 4 एवं वार्ड 64 में 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनका अनुपस्थित दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शौचालयों/मुख्यमार्गों एवं कालोनियों में सफाई कार्य कराये जाने के सख्त निर्देश दिये गये।