क्षेत्रीय
01-May-2023
...


उज्जैन (ईएमएस)। नगर पालिक निगम उज्जैन के वरिष्ठ अधिकारी, सहायक यंत्री पीयूष भार्गव का सेवानिवृत्ति पर विगत दिवस सम्मान समारोह होटल मित्त पेराडाईज, इंदौर रोड़, उज्जैन पर मुकेश गंगवार मित्र मंडली द्वारा आयोजित किया गया। मुकेश गंगवार के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य तथा इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज पाठक एवं अपर आयुक्त वित्त उज्जैन नगर निगम आदित्य नागर के आतिथ्य में आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों ने अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह, श्रीफल भेंट कर, साफा बांधकर, शाल व पुष्पमाला पहनाकर भार्गव को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ.यादव ने संबोधन में कहा कि उज्जैन नगर के कई प्रमुख विगत दशक में भार्गव के तकनीकी मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूर्ण हुए है जो कि वर्षों तक उज्जैन के लिये उपयोगी सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम उज्जैन के शिल्पज्ञ विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार साथी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अर्जुनसिंह चंदेल ने किया। रामचंद्र गिरि, 01 मई, 2023