क्षेत्रीय
01-May-2023
...


उज्जैन(ईएमएस)। संभागीय पशु चिकित्सालय लालपुर, उज्जैन द्वारा सिविल सर्जन डॉ.व्ही.के. बर्वे के मार्गदर्शन में ग्राम जवासिया कुमार, पंचायत मानपुरा में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 143 पशुओं का उपचार, गर्भ परीक्षण, बधियाकरण एवं औषधि वितरण कार्य किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम गौमाता का पूजन सरपंच मनोज तंवर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजकरण आंजना, जीवन मालवीय, आत्माराम कोटवार, भेरूलाल नोरोलिया आदि अतिथिगण एवं पशु चिकित्सा विभाग के क्षेत्र अधिकारी श्री पाठक व श्री शर्मा उपस्थित रहे। यह जानकारी सिविल सर्जन संभागीय पशु चिकित्सालय डॉ.व्ही.के.बर्वे एवं पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मनोज अग्रवाल ने दी। रामचंद्र गिरि, 01 मई, 2023