राज्य
26-May-2023
...


छतरपुर (ईएमएस)। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 16 चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए 1797 युवाओं में आवेदन फॉर्म जमा किए। विश्वविद्यालय द्वारा आठवीं पास की पात्रता, चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए रखी गई थी। नौकरी पाने के लिए जो 1797 आवेदन विश्वविद्यालय के पास आए हैं। उनमें 800 स्नातक, 400 पीजी तथा एमफिल और नेट की परीक्षा पास कर चुके युवा, नौकरी के आवेदन जमा करने के लिए कतार में लगे। चतुर्थ श्रेणी के 16 पदों की भर्ती के लिए 4 जून को लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इन 16 पदों की भर्ती को लेकर,विश्वविद्यालय द्वारा अनिमियता बरती जा रही है। जिसके कारण मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई है। हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय द्विवेदी ने मध्यप्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, कुलपति और प्रभारी कुलसचिव को नोटिस जारी किया। 4 सप्ताह के अंदर उन्हें जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा कि भर्ती याचिका के फैसले के अधीन होंगी।