क्षेत्रीय
01-Jun-2023
...


जबलपुर (ईएमएस)। शहर से विगत एक माह से लापता आरक्षक का शव छिंदवाड़ा के वन क्षेत्र में मिला है। शहर के एक थाने में पदस्थ आरक्षक के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार मूलत: भैसा डोंगरी, पांढुर्ना निवासी शहर के एक थाने में पदस्थ आरक्षक संतलाल उइके का कंकाल उनके घर से २ किलोमीटर दूर एक जंगल में मिला है। वन क्षेत्र में आरक्षक का कंकाल मिलने से सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। विगत माह संतलाल छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक के सीसीटीवी में नजर आए थे। जिसके बाद उनकी लोकेशन रिंग रोड में मिली। वहीं देर शाम मृतक संतलाल के घर से महज 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित मोर घाट के जंगल में उनकी बाइक दिखाई दी। जिसके थोड़ी ही दूर पर उनका कंकाल मिला। परिजनों ने आरक्षक की चप्पल और बाइक के आधार पर उनकी पहचान की इसके बाद पुलिस ने कंकाल को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल भेज दिया। -आत्महत्या की आशंका जाहिर कर रही पुलिस............ पुलिस के अनुसार जहाँ पर युवक का कंकाल मिला वहाँ पर पेड़ पर गमछा लटका हुआ था। जिसके चलते पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत: आरक्षक संतलाल ने फंदा लगाकर सुसाइड किया होगा वहीं जंगली जानवरों ने उनके शव को क्षत विक्षत कर कंकाल में तब्दील कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।