ट्रेंडिंग
06-Jun-2023
...


बालासोर (ईएमएस)। रेल दुर्घटना मामले में रेलवे के बड़े अ‎धिका‎रियों के ‎खिलाफ आज ओडिशा पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई गई है। बालासोर निवासी पापू कुमार नाइक ने रेलवे अ​​धिकारियों पर आपरा​धिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए ​प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि अ​धिकारियों की लापरवाही के कारण यह दुघर्टना हुई है। भारतीय दंड सहिंता (एफआईआर) की संबं​धित धाराओं के साथ ही रेल अ​धिनियम की धारा 153, 154 और 175 के तहत अज्ञात व्य​क्तियों की भी इस मामले में जांच की जाएगी। प्राथमिकी के सार में कहा गया है ‎कि फिलहाल रेलवे कर्मचारियों की संलिप्तता का पता नहीं चला है लेकिन जांच में यह सामने आएगा।’ नाइक ने अपनी ​शिकायत में कहा है ‎कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना रेलवे की लापरवाही के कारण हुई है जिससे मानव जीवन और संप​त्ति को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच रेलवे बोर्ड द्वारा रविवार शाम को सिफारिश किए जाने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (एफआईआर) की ओर से इस मामले को अपने हाथ में लिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही रेलवे के सुरक्षा आयुक्त द्वारा की गई स्वतंत्र जांच सोमवार से शुरू हो गई है। इधर सीबीआई इस मामले की जांच शुरू करने के लिए मंगलवार को अपना एक दल दुर्घटना स्थल पर मुआयना के लिए भेजेगा। स्थानीय खबरों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल लोको पायलट सहित कई लोगों ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है। खबरों में कहा गया है कि प्रारं​भिक जांच में जिम्मेदार सभी अ​धिकारियों की पहचान कर ली गई है और कोई भी अ​धिकारी फरार नहीं है। दुर्घटना के करीब 51 घंटे बाद रविवार देर रात को बालासोर रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ियों की सामान्य आवाजाही शुरू हो गई है। इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बालासोर रेल हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए इस मामले के सभी पहलुओं की जांच की मांग की है। उन्हांने कहा है ‎कि सीबीआई की जांच से तकनीकी, संस्थागत और राजनीतिक विफलताओं की जवाबदेही तय नहीं हो सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि सीबीआई रेल दुर्घटनाओं की जांच के लिए नहीं है, वह अपराधों की छानबीन करती है। महेश/ ईएमएस 06 जून 2023