क्षेत्रीय
06-Jun-2023
...


उपयंत्री और जीआरएस मिलकर कर रहे कर्र में मनमानी अशोकनगर (ईएमएस)। मुंगावली जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कर्र में जीआरएस द्वारा मनमाने तरीके से मनरेगा के कार्य कराये जा रहे हैं। उपयंत्री और वरिष्ठ अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंगलवार की दोपहर में कर्र और तमाश के बीच एक किसान के खेत में पोखर निर्माण के काम में मशीनों के द्वारा काम कराया जा रहा था। उल्लेखनीये है कि केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना इसलिए चलाई गई है कि ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को अपनी ही पंचायत में काम मिल सके और उन्हे पलायन न करना पड़े। लेकिन जिला मुख्यालय पर ही रोज पिपरई क्षेत्र से काम की तलाश में पहुंचते हैं इसकी बड़ी वजह पंचायतों में मशीनों से काम कराना भी है। अपने गांव में काम न मिलने के कारण लोगों को रोजी रोटी केलिये शहरों की और पलायन करना पड़ता है। कर्र निवासी कृषक अयूव पुत्र जगतार खान ने बताया कि मेरे खेत में डबरी का निर्माण ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कराया जा रहा है। जेसीबी मशीन भी सरपंच की है, इस संबंध में जब जीआरएस और सचिव से बात की तो उन्होने बताया कि हमें पता नहीं है कि क्या काम चल रहा है क्योंकि हम तीन दिन से पंचायत में नहीं गये हैं। वहीं उपयंत्री दिलीप राठौर ने कॉल रिसीव नहीं किया। अनुमान है कि इस काम को पहले कागजों में न दर्शाकर मौके पर कराया जा रहा है बाद में इसी काम में दस्तावेजो में दिखाकर राशि निकाल ली जाएगी। ओमप्रकाश/06/06/2023