मनोरंजन
08-Jun-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायौपिक का दौर चल पड़ा है। सामाजिक कार्यो में अपना अहम योगदान देने वालीं कई शख्सियत पर अब तक फिल्में बन चुकी हैं। इसी कड़ी में एक और फिल्म जल्द ही थिएटर में ऑडियंस के सामने होगी। फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली जल्द ही अपनी फिल्म मैं अटल हूं के साथ रेडी हैं, जिस पर हाल ही में उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और कितने के बजट में ये फिल्म बनेगी। अपने अभिनय से दर्शकों को सीट से न उठने पर मजबूर करने वाले पंकज त्रिपाठी जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को अदा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता भानुशाली ने फिल्म के बारे में कहा, इस फिल्म में अटल जी के बचपन से लेकर तीनों बार प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। इस फिल्म को देखकर लोगों को पता चलेगा कि उन्होंने भारत के लोगों और भविष्य के लिए क्या-क्या किया। इस फिल्म को मुंबई, लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में शूट किया जाएगा। भानुशाली ने कहा, 7 जून से लखनऊ में पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी। इससे पहले 20-22 दिन की शूटिंग हम कर चुके हैं। हमारी योजना करीब 60-65 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेने की है। फिल्म मैं अटल हूं के बजट को लेकर खबरें आई थी कि इसे 30 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। इस पर निर्माता ने कहा, हमने इस फिल्म को लेकर कोई एक निश्चित बजट ध्यान में नहीं रखा है कि इसके ऊपर या नीचे नहीं जाएंगे। फिल्म को जो भी चाहिए, वह हर चीज हम दे रहे हैं। भानुशाली ने बताया कि मैं अटल हूं में पंकज त्रिपाठी अभिनेता हैं ही, लेकिन वह इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पंकज त्रिपाठी ने फिल्म का भार अपने कंधों पर ले लिया है कि यह फिल्म अच्छी बननी चाहिए। हम यह नहीं कह रहे हैं कि इस पर हम जरूरत से ज्यादा खर्च करने वाले हैं। हमारी टीम इस बात को दिमाग में रखकर चल रही है कि इस फिल्म पर कितना भार डालना चाहिए और उसी के हिसाब से इसकी रिलीज की योजना तैयार करने वाले हैं। जब भानुशाली से पूछा गया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका के लिए पंकज त्रिपाठी को ही क्यों चुना ? इसके जबाव में निर्माता ने कहा, जब हम इस फिल्म की कास्टिंग पर बैठे, तब हमने पंकज जी को ध्यान में रखकर एक पोस्टर बनाया था। पंकज जी के पास हम वहीं पोस्टर लेकर पहुंचे थे। जब हमने उन्हें दिखाया, तब उन्होंने कहा कि अरे वाह, अटल जी बहुत अच्छे लग रहे हैं। फिर हमने कहा कि सर ये अटल जी नहीं, उनके रूप में आप हो। यह सुनकर वह भी चौंक गए। पंकज जी के बोलना का तरीका, शारीरिक हाव-भाव और हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ सब कुछ उन्हें इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त अभिनेता बनाती है। आशीष/ईएमएस 08 जून 2023