राज्य
23-Sep-2023
...


पथ विक्रेताओं के हित में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा 1 लाख तक मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण -पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड गठित होगा, जारी होंगे परिचय पत्र और तहबाजारी की वसूली से मिलेगी मुक्ति भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के गोविंदपुरा में स्थित भेल दशहरा मैदान पर शनिवार को प्रदेशभर से आए पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस सम्मेलन में पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि और मुख्यमंत्री स्वनिधि के हितग्राहियों को हित लाभ भी वितरित किया। प्रदेश के लगभग 60 हजार हितग्राहियों को 95 करोड़ की ऋण राशि का वितरण किया गया। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम के मंच से पथ विक्रेताओं के साथ संवाद किया। सीएम शिवराज ने मंच कहा कि पथ विक्रेता योजना इसलिए बनाई, ताकि पथ विक्रेता भाई-बहन धीरे-धीरे कमाई बढ़ाकर अपनी दुकान बड़ी कर आगे बढ़ पाएं। मैं आज ये फैसला कर रहा हूं कि पथ विक्रेता भाई-बहनों द्वारा 50 हजार रुपये का ऋण चुकाने पर उन्हें 1 लाख रुपये तक का ऋण भी बिना ब्याज के दिया जाएगा। नगर निगमों और नगर पालिकाओं में हमने ये निर्देश दे दिए हैं कि कहीं भी छोटे और गरीब दुकानदार से तहबाजारी वसूल नहीं की जाएगी। पथ विक्रेता बहनों-भाइयों के लिए हॉकर्स कॉर्नर बनाये जाएंगे। पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन होगा। गांव और शहर में सडक़ पर सामान बेचने वालों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे। सीएम ने पथ विक्रेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी चिंता मत करना, तुम्हारे साथ शिवराज सिंह चौहान खड़ा है। हितग्राहियों ने सुनाए अनुभव कार्यक्रम में कुछ पथ विक्रेताओं ने शासन की योजनाओं से मिली वित्तीय मदद से कैसे अपना कारोबार खड़ा किया और आगे बढ़ाया, इसके बारे में अपने अनुभव और सफलता की कहानियां भी प्रदेश के अन्य पथ विक्रेताओं से साझा कीं। भोपाल की पथ विक्रेता श्रीमती प्रियंका जोशी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत पहले मैंने 10 हजार रुपये का लोन लिया, फिर उसे भरकर 20 हजार रुपये का लोन लिया। उसके बाद अब 50 हजार रुपये का लोन मुझे मिला है। इससे मैं अपने व्यवसाय को अच्छे से आगे बढ़ा रही हूं। एक और हितग्राही हितग्राही पिंटू विश्वकर्मा ने बताया कि शासकीय योजना से सहायता मिलने पर किस तरह उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार किया। पथ विक्रेताओं के स्टाल्स का अवलोकन किया इससे पहले सीएम शिवराज ने सम्मेलन में पथ-विक्रेताओं द्वारा लगाए गए स्टाल्स का अवलोकन किया। उन्होंने पथ विक्रेताओं से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना। इस दौरान सीएम ने पथ विक्रेताओं के स्टाल पर पहुंचकर कुछ व्यंजनों का स्वाद लिया और चाय भी पी। साथ ही महिला विक्रताओं के स्टाल का निरीक्षण कर उनसे संवाद किया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी 413 नगरीय निकाय और समस्त ग्राम पंचायतें वर्चुअली जुड़ीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि और मुख्यमंत्री स्वनिधि के हितग्राहियों को हित लाभ भी वितरित किया। प्रदेश के लगभग 60 हजार हितग्राहियों को 95 करोड़ की ऋण राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कुछ हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक भी सौंपे।